18 Oct

विकलांग प्रमाण पत्र और पेंशन उपलब्ध कराने का प्रयास

कल हमने फुलवारी शरीफ प्रखंड के 6 गांव के लोगों का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन किया| आकोपुर बग्घा टोला, कुर्जी चक, मुरादपुर, हिन्दुनी, पकड़ी और हुलुकपुर से 19 लोग आये थे| हम बिना किसी सरकारी मदद के वैसे सभी विकलांग लोगों को चिन्हित कर रहे हैं, जिनके पास विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं है, जिन्हें पेंशन नही मिलता है और जिन्हें अब तक कोई सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है| सरकारी अकड़ा SECC- 2011 के अनुसार फुलवारी शरीफ प्रखंड में 3787 लोग विकलांग है| इस डाटा में अलग से विकलांगों को मिलने वाले सरकारी लाभ का कहीं जिक्र नहीं है| हम बहुत जल्द ही फुलवारी प्रखंड में कितने ऐसे विकलांग है जिनको कोई सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है इसकी जानकारी सार्वजानिक करेंगे|

14591628_1067655906666806_1434484110396591010_n

14656335_1067656090000121_5631899633510028848_n 14705741_1067656096666787_1571304843216986087_n 14732415_1067656000000130_7955272000716819320_n

Leave a Reply