06 Oct

कौन सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं? – इस पर सूचना महत्वपूर्ण है|

सरकरों को अपनी योजनाओं का प्रचार करने के साथ ही कितने लोगों और किन लोगों को किन योजनाओं से लाभ मिला इसकी सूचना उपलब्ध करानी चाहिए| राज्य सरकार इन दिनों राशन में ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर’ (DBT) और पॉइंट ऑफ सेल्स (POS) मशीन लगाने के बारे में विचार कर रही है| बीते दिनों जन संगठनों के एक कार्यक्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव कह रहे थे कि ‘हम टेक्नोलॉजी फ्रेन्डली होना चाहते हैं|’ मगर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार में किन परिवारों को ‘अन्त्योदय अन्न योजना’ और ‘खाद्य सुरक्षा योजना’ के तहत राशन उपलब्ध करा रही है यह अपने वेब साईट पर प्रकाशित नहीं कर रही है| इन दिनों सेवा सेतू ने ‘लोक शिकायात निवारण अभियान’ चला रखा है| हम लोगों ने इस मामले पर लोक शिकायत किया है जिसकी सुनवाई 13 अक्टूबर को है| उम्मीद है जल्द ही राज्य सरकार इन सूचनाओं को वेब साईट पर सार्वजनिक करेगी|

oct-6

Leave a Reply