Kabir Antyeshti Yojana III
हमारे सिटीजन केयर कॉल सेंटर में 13 मार्च, 2019 एक को कॉल आया था | कॉल पर वैशाली जिला के राजापाकर प्रखंड के बखरी बरई पंचायत की निवासी सविता कुमारी जी का कहना था की उनकी माँ श्रीमती उर्मिला देवी की मृत्यु 20 फरवरी, 2019 को हुई और उनके दाह संस्कार के लिए भी पैसे न होने के कारण उन्हें गांव में किसी से उधार लेना पड़ा | ऐसे ही परिस्थिति में तत्काल सहायता देने के लिए बनी कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना की सहयोग राशि उन्हें उस समय तो नहीं ही मिली, पिछले 3 महीने से अलग अलग कर्मचारियों के चक्कर काटने के बाद भी उनका परिवार इससे वंचित है | इनकी इस स्थिति से सम्बन्धित फेसबुक पेज पर पहला पोस्ट 10 मई को और दुसरा पोस्ट 24 मई को डाला गया था।
इस कॉल के बाद हमने पंचायत स्तर पर इस वंचित परिवार को सहायता दिलाने की कोशिश की किन्तु नाकाम रहे| अंततः 2 मई को हमने बिहार लोक शिकायत अधिनियम के तहत इस सम्बन्ध में एक लोक शिकायत दर्ज की (अनन्य संख्या 999990102051965148 है)।जिसकी पहली सुनवाई 23 मई को हुई जिसमे परिवादी सबिता कुमारी ने महुआ अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय पहुंचकर अपना पक्ष रखा लेकिन इस योजना से सम्बंधित कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए। लोक शिकायत पदाधिकारी ने इस शिकायत निवारण की अगली तारीख 6 जून, 2019 को तय की थी लेकिन उसकी सुनवाई 13 जून को हुई परिवादी सबिता कुमारी ने इस दिन भी महुआ अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय पहुंचकर अपना पक्ष रखा लेकिन 13 जून को भी इस योजना से सम्बंधित कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए और इस योजना से सम्बंधित कर्मचारी के तरफ से पत्र का कोई जवाब नहीं मिलने की बात कही गई और अगली सुनवाई 27 जून 2019 को तय की गई।
सविता जी दोनों पैरों से दिव्यांग हैं फिर भी इस योजना का लाभ लेने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं, उम्मीद है अगली सुनवाई के बाद इन्हे और दौड़ना नहीं पड़े।