29 Sep

बेहतर समाज की ओर एक कदम

सरकारें जो भी योजनाएं बनाती हैं उसका लाभ जब तक अवाम को नहीं मिले तब तक उसका कोई महत्व नहीं रह जाता है| बिहार में विकलांग लोगों के लिए सुविधाओं की कमी तो है ही मगर उनकी समस्या तब और बढ़ जाती है जब एक अदना सा प्रमाणपत्र और पेंशन भी उन्हें नसीब नहीं होता. हम अपने छोटे- छोटे प्रयासों से इन समस्याओं से निजात पाने की राह में चल निकले हैं| आपको यह जान कर हैरानी होगी कि बिहार सरकार के तमाम काम करने वाले संस्थानों का मुख्यालय पटना में होने के बावजूद जिले के सभी विकलांग लोगों का प्रमाणपत्र नहीं बनाया जा सका है. जब पटना जिले का यह हाल है तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा आप समझ सकते हैं| हमारे साथियों ने फुलवारीशरीफ प्रखंड के 20 गांवों का सर्वे किया जिनमे पाया कि 211 लोगों का अभी तक प्रमाणपत्र नहीं बना है| हम लोग इन सभी लोगों को प्रमाणपत्र बनवाने और पेंशन दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं| हमारा मानना है कि हर एक छोटा कदम हमें एक बेहतर समाज की ओर ले जायेगा| इस अभियान में आप भी अपना सहयोग दें ताकि हम सब साथ मिल कर बिहार का नव निर्माण कर सकें|

|sep-29

Leave a Reply